CWC 2023: रोहित शर्मा ने बल्ले से किया कमाल, 2023 में ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

India Cricket WCup
रोहित शर्मा

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 29वां मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह मैच बहुत खास बन गया है। दरअसल, रोहित शर्मा ने मुकाबले में इस साल (2023) अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए। इंग्लैंड के खिलाफ हिटमैन ने 87 रनों की पारी खेली और इसी दौरान यह खास उपलब्धि अपने नाम की।

रोहित इस साल 1 हजार वनडे रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले इस साल यह कारनामा भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल कर चुके हैं। वहीं श्रीलंका के युवा बल्लेबाज पैथुम निसांका ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।

भारतीय कप्तान का बल्ला इस साल शानदार चला है। उन्होंने 55 से भी अधिक के बल्लेबाजी औसत से वनडे में रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक भी आये हैं। इस साल रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही एक के बाद एक विकेट गंवाए लेकिन रोहित शर्मा एक छोर से रन बनाते जा रहे थे। 37वें ओवर में आदिल रशीद के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया लेकिन उससे पहले अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 66 गेंदों में अपने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया एवं अपनी 87 रनों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के भी लगाए।

वहीं, इस साल वो स्ट्राइक रेट के लिहाज से शुभमन गिल और पैथुम निसांका से बेहतर रहे। रोहित ने अभी तक 113.30 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जबकि गिल ने 104.13 और निसांका ने 87.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment