CWC 2023: रोहित शर्मा 100 मैचों में कप्तानी करने वाले सातवें भारतीय बने, दिग्गजों के साथ शामिल हुए 

रोहित शर्मा के लिए आज का मुकाबला काफी खास है
रोहित शर्मा के लिए आज का मुकाबला काफी खास है

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 29वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी का मौका दिया। टॉस का नतीजा भले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पक्ष में ना रहा हो लेकिन उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला रोहित का बतौर भारतीय कप्तान 100वां मैच है और वो ऐसा करने वाले सातवें भारतीय हैं।

रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत 2017 में वनडे फॉर्मेट से श्रीलंका के खिलाफ की थी। वहीं, 2021 में सफ़ेद गेंद और 2022 में लाल गेंद के फुल टाइम कप्तान बने। उन्होंने अभी तक 9 टेस्ट, 40 वनडे और 51 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इस तरह बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने सैकड़ा जड़ा।

अभी तक भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी की उपलब्धि महेंद्र सिंह धोनी (332), मोहम्मद अजहरुद्दीन (221), विराट कोहली (213), सौरव गांगुली (196), कपिल देव (108) और राहुल द्रविड़ (104) के नाम दर्ज थी लेकिन अब रोहित शर्मा का नाम भी इन दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ गया है।

बीसीसीआई ने भी दी रोहित शर्मा को बधाई

भारत के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी के लिए बीसीसीआई ने भी इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के माध्यम से रोहित शर्मा को बधाई दी। उन्होंने लिखा,

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बधाई, जो कप्तान के रूप में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला काफी अच्छी लय में है और उन्होंने अभी तक शानदार पारियां खेली हैं। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि हिटमैन कप्तान के तौर पर अपने 100वें मुकाबले में एक बड़ी पारी खेलें और भारत को जीत दिलाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now