आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भारत का प्रदर्शन जैसा रहा है, उसको देखते हुए कई दिग्गज मौजूदा स्क्वाड को टूर्नामेंट में खेलने वाली अब तक की सबसे बेहतरीन टीम का दर्जा दे रहे हैं। हालाँकि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2019 वर्ल्ड कप खेलने वाले स्क्वाड और मौजूदा टीम की तुलना को मुश्किल बताया। उस संस्करण में भी भारत ने लीग स्टेज में टॉप किया था। हालाँकि, इस बार टीम लीग स्टेज में अजेय रही, जबकि पिछले वर्ल्ड कप में उसको एक हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा ने मौजूदा टीम के बारे में एक खास बात का जिक्र जरूर किया। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में सभी खिलाड़ियों की एक स्पष्ट भूमिका है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा,
मैं 2011 की टीम का हिस्सा नहीं था। मुझे नहीं पता कि कौन सी टीम बेहतर है। कहना मुश्किल है। मैं यह नहीं कह सकता कि 2019 वाली टीम 2023 से बेहतर है या नहीं। मैं यही कह सकता हूं कि इस वर्ल्ड कप में सभी को अपनी भूमिका स्पष्ट है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि 2019 में कोई भूमिका स्पष्टता नहीं थी। मैं उस समय मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं था। मैं कहूंगा कि मैं जिन टीमों का हिस्सा था, वे सभी प्रभावशाली थीं।
आपको बता दें कि भारत ने 2023 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज का बहुत ही जबरदस्त तरीके से समापन किया। टीम ने अपने सभी नौ मुकाबले जीते और 18 अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम का सामना करने वाली विरोधी टीमों को ज्यातर मौकों पर बुरी तरह शिकस्त मिली और कोई भी उनके सामने चुनौती नहीं पेश कर पाया।
हालाँकि, अब बारी नॉकआउट स्टेज की है और पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। न्यूजीलैंड ने ही 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हराकर बाहर किया था। ऐसे में इस बार टीम अपनी उस हार का बदला लेना चाहेगी और 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने का प्रयास करेगी।