CWC 2023: "हमारा लक्ष्य अजेय रहना नहीं है" - रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की विनिंग स्ट्रीक को लेकर दिया बड़ा बयान 

India Cricket WCup
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में लीग स्टेज के आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं और टूर्नामेंट आखिरी चरण की तरफ बढ़ रहा है। अभी तक सभी 10 टीमों में भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने हार का सामना नहीं किया है और अजेय है। हालाँकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इस चीज पर ज्यादा ध्यान नहीं है और उनका जोर हर मैच में अच्छा खेलने पर है।

टूर्नामेंट में भारत ने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी और इसके बाद अब तक हुए मैचों में अपने सभी विरोधियों का जबरदस्त तरीके से सफाया किया है। अब उनका अपने सातवें मैच में श्रीलंका से मुकाबला है। दोनों टीमों के यह मैच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी।

हम अजेय रहने के बारे में नहीं सोच रहे - रोहित शर्मा

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा से भारतीय टीम के टूर्नामेंट में अजेय रहने के बारे में सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या वो इसका समापन अजेय रहते हुए करने के बारे में सोच रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

नहीं, ईमानदारी से कहूं तो हम इतनी दूर जाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम सिर्फ हर मैच जीतना चाहते हैं। मैंने यह कई बार कहा है कि हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। हम उसमें कैसे अच्छा करते हैं, पिछले मैच में हमने जो अच्छा नहीं किया, अगले मैच में कैसे कर सकते हैं, हमारा ध्यान इसी पर है। हमारे लिए भविष्य के बारे में सोचना सही नहीं होगा कि हम अजेय हैं और हमें अजेय ही रहना है। मुझे नहीं लगता कि यह लक्ष्य है। हमारा लक्ष्य हर मैच में अच्छी तरह खेलना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment