वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ में खेला जाना है। इस मुकाबले में अन्य कोई खिलाड़ी उपलब्धि हासिल कर पाने में सफल हो या नहीं, लेकिन मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज होना तय है। आज का मैच रोहित का भारत के लिए बतौर कप्तान 100वां मुकाबला होने वाला है। वह भारत के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी बनेंगे।
36 वर्षीय रोहित ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कप्तानी करियर की शुरुआत 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट से की थी। इसके बाद उन्होंने कई मौकों पर टीम की कमान संभाली। साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया था, वहीं जब 2022 की शुरुआत में विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तो उनको टेस्ट कप्तान भी बना दिया गया था।
उनकी कप्तानी में भारत ने सभी फॉर्मेट में खेले गए 99 मुकाबलों में 73 जीत दर्ज की हैं और 23 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान दो मुकाबले ड्रॉ भी रहे, वहीं एक का नतीजा नहीं निकला।
भारत के दिग्गज कप्तानों की लिस्ट का बनेंगे हिस्सा
अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हैं तो फिर वह भारत के लिए 100 मैचों में कप्तानी करने वाले दिग्गजों की खास लिस्ट का हिस्सा बन जायेंगे। अब तक महेंद्र सिंह धोनी (332), मोहम्मद अजहरुद्दीन (221), विराट कोहली (213), सौरव गांगुली (196), कपिल देव (108) और राहुल द्रविड़ (104) ही ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 100 या उससे अधिक मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। अब इस लिस्ट में हिटमैन का नाम भी जुड़ जायेगा।
मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अपनी टीम को कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर लीड कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने अभी तक खेले सभी पांच मुकाबले जीते हैं, वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने 311 रन बनाये हैं। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि रोहित कप्तान के तौर पर अपने 100वें मैच को खास बनाएं और एक बड़ी पारी खेलें।