आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने आलोचनात्मक प्रतिक्रिया दी। बट के मुताबिक सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी करते हुए पर्याप्त जिम्मेदारी नहीं उठाई और आखिरी में खुद बड़े शॉट लगाने के बजाय सिंगल लेकर दूसरे छोर पर जाते रहे।
सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप स्क्वाड में तेजी से रन बनाने की काबिलियत की वजह से शामिल किया गया था लेकिन फाइनल मुकाबले में उनसे बिलकुल भी तेज गति से रन बने। वह बड़े शॉट खेलने में असफल रहे और 28 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना पाए, जिसमें एक मात्र एक चौका शामिल रहा।
सलमान बट ने कहा कि सूर्यकुमार को पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी के समय ज्यादातर गेंदों का सामना करना चाहिए था। अपने यूट्यूब चैनल पर बट ने कहा,
मुझे समझ नहीं आ रहा था कि सूर्यकुमार यादव क्या करने की कोशिश कर रहे थे। जब वह पुछल्लों बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्हें अपने शॉट्स खेलने की जरूरत थी, लेकिन इसके बजाय सिंगल लिए और नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर चले गए। कुछ रिवर्स स्विंग हुई थी और ऑस्ट्रेलिया ने खुद को साबित किया था। वे उस तरह के गेंदबाज नहीं थे जिन्हें मोहम्मद शमी या जसप्रीत बुमराह हिट कर पाते। सूर्यकुमार यादव को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने सूर्यकुमार यादव ने कई बार पीछे की तरफ बड़े शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। आखिरी में वह 48वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैच थमा बैठे। बाद में, भारत 50 ओवर में सिर्फ 240 के स्कोर तक ही पहुँच पाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।