आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 28वां मुकाबला नीदरलैंड्स और बांग्लादेश (Netherlands vs Bangladesh) के बीच हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। नीदरलैंड्स के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं इस पारी के दम पर उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।
स्कॉट एडवर्ड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में आज अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया और उनके सभी स्कोर पचास से अधिक के हैं। वह अब नीदरलैंड्स के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने बल्लेबाज बन गए हैं। एडवर्ड्स ने यह उपलब्धि अपनी 41वीं वनडे पारी में हासिल की। उन्होंने नीदरलैंड्स टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रयान टेन डोशेट को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है।
डोशेट ने वनडे में अपने करियर की 32 पारियों में नीदरलैंड्स के लिए 14 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टॉम कूपर का नाम है। उन्होंने 31 वनडे पारियों में 13 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।
स्कॉट एडवर्ड्स का बल्ला इस वर्ल्ड कप में कमाल के फॉर्म में है। वह लगातार विरोधी टीमों के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। नीदरलैंड्स के फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि एडवर्ड्स का बल्ला इस वर्ल्ड कप में इसी तरह चलते रहे।
डच कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दमपर ही नीदरलैंड्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इस जीत के बाद से नीदरलैंड्स टीम का मनोबल भी काफी बढ़ गया है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम ने जीत दर्ज की। यह उनकी मौजूदा वर्ल्ड कप में दूसरी जीत है।