CWC 2023 : शुभमन गिल ने नेट्स में की जमकर बल्लेबाजी, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत के लिए अच्छी खबर  

नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल (Photo Courtesy  : Sportstiger)
नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल (Photo Courtesy : Sportstiger)

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और दिन-प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इस बीच युवा बल्लेबाज ने गुरुवार को अहमदाबाद में अतिरिक्त समय तक नेट सेशन में हिस्सा लिया। हालाँकि, उनको लेकर अभी यह तय नहीं है कि वो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला (IND vs AUS) खेलेंगे या नहीं, लेकिन गिल अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार रहना चाहते हैं ताकि मौका मिलने पर वो प्रदर्शन कर सकें।

24 वर्षीय बल्लेबाज चेन्नई पहुँचते ही डेंगू का शिकार हो गए थे और उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के शुरूआती दोनों मुकाबलों से बाहर बैठना पड़ा था। गिल को टीम के साथ दिल्ली जाने का भी मौका नहीं मिला था और अब वह सीधे अहमदाबाद पहुंचे हैं।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक, गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे शुभमन गिल नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे और वहां एक घंटे से भी अधिक समय बिताया। शुरुआत में उन्होंने वार्म-अप एक्सरसाइजेज की और फिर बल्लेबाजी की। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने गिल के लिए एक थ्रोडाउन विशेषज्ञ के अलावा छह गेंदबाज उपलब्ध कराये और इनके खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आधे घंटे तक बल्लेबाजी की।

बीसीसीआई या फिर टीम मैनेजमेंट की तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शुभमन गिल 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे या नहीं। गिल को अहमदाबाद में खेलने का काफी अनुभव है और आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबरदस्त रहा है। वहीं, एशिया कप 2023 में ओपनिंग बल्लेबाज ने शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के सामने शानदार अर्धशतक लगाया था। उनका हालिया फॉर्म शानदार है और टीम चाहेगी कि अगर वो पूरी तरह फिट हैं, तो फिर मुकाबले में शिरकत करें।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत को अपनी लगातार तीसरी जीत की तलाश

मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उन चुनिंदा टीमों में है, जिन्होंने अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। अब टीम की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी और इसके लिए पाकिस्तान टीम को पटखनी देनी होगी, जो भारत की तरह ही लगातार दो मुकाबले जीत दर्ज कर आ रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now