वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में अपना विजयरथ जारी रखा है। भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इस मैच के बाद नीदरलैंड्स के बल्लेबाज तेजा निदामानुरू (Teja Nidamanuru) ने उस तैयारी का खुलासा किया जो उन्होंने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का सामना करने के लिए की थी।
ईएसपीएन क्रिकइंफों से बात करते हुए तेजा निदामानुरू ने कहा, ‘कुलदीप एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने काफी विकेट चटकाए हैं। मैं उन्हें पढ़ने की कोशिश कर रहा था। यहां तक कि मैच के लिए स्टेडियम आते वक्त टीम बस में भी मैं यही कोशिश कर रहा था। मैं उनकी गूगली को पिक करने की कोशिश कर रहा था। मैंने वीडियो में उनकी कलाइयों को देखा। जब आपको इसका सकारात्मक फल मिलता है और आपके पक्ष में कुछ होता है तो बहुत अच्छा लगता है।’
निदामानुरू ने भारत के खिलाफ 39 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली थी। वह अपनी टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज बने थे।
वहीं, डच बल्लेबाज ने भारतीय टीम से मिली हार को लेकर कहा, हमारी टीम ने इस मुकाबले के लिए अच्छी तैयारी की थी लेकिन हम उसपर अमल नहीं कर पाए। हमसे जितना संभव हो सका हमने कोशिश की लेकिन जाहिर तौर पर जिस स्तर पर वे क्रिकेट खेल रहे हैं, उसमें हम उनसे पीछे रह गए।’
श्रेयस अय्यर और भारतीय टीम के मिडिल ओवर्स में शानदार खेल पर उन्होंने कहा, ‘अगर आप देखें कि कैसे श्रेयस अय्यर ने मिडिल ओवर्स में खेला और कैसे हमने, तो आप अंतर को समझ पाएंगे। हम सीखने वाली टीम हैं। मैच के बीच के ओवर्स में अच्छी टीमें प्रति ओवर 6 रन बिना कोई जोखिम लिए बनाती हैं। हमने इस दौरान 5-6 विकेट खोए। इससे दोनों टीमों के बीच अंतर पता चलता है।