CWC 2023: जसप्रीत बुमराह को लेकर वसीम अकरम का बड़ा बयान, शाहीन अफरीदी को सुनकर हो सकती है जलन 

India Cricket WCup
इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की

मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को विश्व का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज कहा जाए, तो इसमें शायद ही किसी को हैरानी हो। लम्बे समय तक से चोट से बाहर रहने के बाद, बुमराह ने जबरदस्त वापसी की और अब भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों की जीत में भी दाएं हाथ के गेंदबाज ने अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद, पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की और नई गेंद से नियंत्रण के मामले में खुद से भी बेहतर बताया।

लखनऊ में 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और इंग्लैंड को 230 का लक्ष्य दिया। इंग्लिश टीम ने 4.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए थे लेकिन यहाँ से जसप्रीत बुमराह का जादू देखने को मिला। भारतीय गेंदबाज ने पारी के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मलान को चलता किया और अगली ही गेंद पर जो रुट को एलबीडबल्यू आउट किया। रुट अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहाँ से भारतीय गेंदबाजों ने पकड़ बनाई और इंग्लिश टीम 35वें ओवर में 129 रन बनाकर ढेर हो गई।

ए स्पोर्ट्स पर वसीम अकरम ने बुमराह को लेकर कहा,

बुमराह पहले ओवर से ही अंदर आती गेंदें डाल रहे थे और कुछ को बाहर स्विंग करवा रहे थे। उनकी लेंथ और सीम पोजिशन शानदार है। जब चाहे यॉर्कर डाल सकते हैं, वह इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह जिस तरह से नियंत्रण, गति, वैरिएशन के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं, एक पूर्ण गेंदबाज हैं।

अकरम ने बताया कि बुमराह इतने शानदार क्यों हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज का नई गेंद के साथ उनसे बेहतर नियंत्रण है। पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा,

जब बुमराह बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हैं, तो वह मेरे आउटस्विंगर्स और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के समान गेंदबाजी करते हैं। लेकिन बुमराह का नई गेंद से मुझसे बेहतर नियंत्रण है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में सबसे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान को आउट किया था और यहीं से इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखरना शुरू हो गई थी। पावरप्ले में ही रुट भी बुमराह का शिकार बने थे और आखिरी में एक बेहतरीन यॉर्कर के साथ मार्क वुड को आउट कर भारतीय गेंदबाज ने इंग्लिश पारी को समाप्त किया था। उन्होंने 6.5 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे, जिसमें एक मेडन ओवर भी था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now