'इस फीलिंग के बारे में बता नहीं सकते'- अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने को लेकर भारत के स्टार खिलाड़ियों ने दी अहम प्रतिक्रिया

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का बिगुल बज चुका है और टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड (ENG vs NZ) के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब सभी क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया (Team India) के पहले मुकाबले का इंतजार है। टीम के पहले मुकाबले से पूर्व कुछ भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, जो इस बार वर्ल्ड कप में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करने उतरेंगे। इनमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, मोहमद सिराज, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन का नाम शामिल है।

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध करेगी। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जायेगा। इसी वजह से पहली बार वर्ल्ड कप में शामिल हो रहे कुछ भारतीय खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं।

बाकी खिलाड़ियों की तरह इन सभी ने भी करियर की शुरुआत के बाद से ही भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने का सपना देखा था जो अब सच होने वाला है। इस दौरान जब टूर्नामेंट में खेलने को लेकर इनसे अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो सभी ने कहा, 'इसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।'

विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने कहा, '2011 में जिस तरह खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद सेलिब्रेट किया था, तभी से मैं टूर्नामेंट खेलने का सपना देख रहा हूँ।'

तेज गेंदबाज सिराज ने कहा, 'इस एहसास को मैं अभी बता नहीं सकता। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा।'

आप भी देखें यह वीडियो:

लॉर्ड ठाकुर ने कहा, 'वर्ल्ड कप में खेलना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं उम्मीद करता हूँ कि इस बार ट्रॉफी जीतेंगे।' वहीं अय्यर ने कहा, 'वर्ल्ड कप का लोगो जर्सी पर देख कर काफी अच्छा लगा रहा है। इसे मैं हमेशा टीवी पर देखता था। इसे पहने के बाद काफी गर्व महसूस हो रहा है और ये एहसास काफी अच्छा है। मैं टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूँ।'

सूर्यकुमार ने भी कहा कि वर्ल्ड कप में खेलना हमेशा से सपना रहा है। टूर्नामेंट में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूँ, जबकि युवा बल्लेबाज गिल ने कहा कि कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनके बारे में शब्दों में नहीं बताया जा सकता, लेकिन वर्ल्ड कप में देश के लिए खेलना बचपन से मेरा सपना रहा है। मुझे अभी भी यह सब सपने जैसा लग रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now