"काम अभी खत्म नहीं हुआ" - शुभमन गिल ने ICC ODI रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

India v Bangladesh - Asia Cup
शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के बीच भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऐसा कारनामा दिखाया, जो कुछ खिलाड़ियों को उनके पूरे करियर में नसीब नहीं होता है। 24 वर्षीय गिल ने सिर्फ 41 पारियों में आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर जगह बनाई और अपने नाम एक शानदार उपलब्धि जोड़ी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को हटाकर नंबर 1 का स्थान हासिल किया। इस बीच शुभमन गिल ने नंबर 1 बल्लेबाज बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी और आगे आने वाले अहम मैचों का जिक्र करते हुए, संकेत दिया कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है।

आईसीसी ने बुधवार को साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट जारी किया और इसमें शुभमन गिल एक स्थान के फायदे से पहले स्थान पर आ गए, जबकि बाबर आज़म को एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ा। इस अपडेट के पहले दोनों के बीच सिर्फ 2 अंक का अंतर था, जो आसानी के साथ गिल ने खत्म किया।

गुरुवार को आईसीसी ने शुभमन गिल के साथ बातचीत का वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने नंबर 1 बनने पर ख़ुशी जाहिर की। ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा,

नंबर एक बल्लेबाज बनकर अच्छा लग रहा है लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है। हमें अभी कुछ और महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं और उम्मीद है कि अगर हम ट्रॉफी के साथ टॉप पर रहते हैं तो यह शानदार होगा।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल भारत की तरफ से पहला स्थान हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले अभी तक सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ने ही ऐसा किया था। इन दिग्गजों के साथ शामिल होने को लेकर युवा खिलाड़ी ने कहा,

आप जानते हैं कि एक बच्चे के रूप में आप हमेशा अपने देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं, और वर्ल्ड कप में देश के लिए लिए खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना अपने आप में एक शानदार एहसास है। आप वास्तव में इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं और ऐसा लगता है कि मैं शानदार कंपनी में हूं।

वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल के बल्ले से अभी फैंस को शतक देखने को नहीं मिला है। ऐसे में आगामी मैचों में उम्मीद है कि वो तीन अंकों का स्कोर बनाएंगे और नॉकआउट स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now