वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 45वां मैच भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 160 रनों से जीता। टूर्नामेंट में यह मेन इन ब्लू की लगातार नौवीं जीत रही। मैच के बाद फैंस को इन्तजार था कि इस बार सर्वश्रेष्ठ फील्डर किसे चुना जायेगा और विजेता का खुलासा किस अंदाज में होगा। इस बार यह मेडल विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खाते में आया, उनके नाम की घोषणा शानदार तरीके से हुई।
सोमवार को बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा,
आमतौर पर हम प्रतियोगियों के नाम यहाँ बताते हैं और विनर की घोषणा बाहर जाकर करते हैं। आज हम सब कुछ बाहर जाकर करेंगे, लेकिन वहां जाने से पहले मैं कलवीर और मीडिया मैनेजर आनंद का आभार जताना चाहूंगा जिनकी वजह से यह सब संभव हो पाता है, दोनों अपना काम बखूबी कर रहे हैं।
इसी के साथ फील्डिंग कोच ने बताया कि इस बार मुख्य मेहमान नुवान विजेता को मेडल पहनायेंगे। इसके बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर पहुंचते हैं। फिर दिलीप वॉकी टॉकी से डायरेक्टर को बड़ी स्क्रीन पर दावेदारों को बारी-बारी से बड़ी स्क्रीन पर तस्वीर दिखाने को कहते हैं।
इसके बाद, ग्राउंड स्टाफ के पांच मेंबर्स अपने हाथों में लिए कार्ड बोर्ड को ऊपर उठाकर विजेता के नाम खुलासा करते हैं, जिस पर इंग्लिश का एक-एक अक्षर लिखा रहता है और इस तरह सूर्या का नाम सामने आता है। घोषणा होने के बाद श्रेयस अय्यर, इशान किशन और शुभमन गिल उन्हें मस्ती भरे अंदाज में बधाई देने लगते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि टीम इंडिया अब टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगी। यह मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है।