भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। अब भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का एक अलग अवतार देखने को मिला है। दरअसल, बल्लेबाजी के बाद सूर्यकुमार यादव कैमरामैन के रूप में पहचान छुपाकर लोगों से रूबरू होते नजर आये।बुधवार को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव अपने होम टाउन मुंबई में मैच से पहले मरीन ड्राइव पर निकले। हालांकि दिलचस्प बात यह रही कि उनका उद्देश्य फैंस से बातचीत का था। इसके लिए उन्होंने खुद को ऐसा रूप दिया ताकि कोई पहचान न सके। सूर्या ने सफ़ेद रंग की प्रिंटेड शर्ट, काली टोपी, काला चश्मा, सफ़ेद मास्क पहना। वहीं, उनको इस रूप में देखकर साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी नहीं पहचान पाए और वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद सूर्यकुमार यादव मरीन ड्राइव पर पहुंचे। वहां, उन्होंने हाथ में कैमरा लेकर कुछ फैंस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के सफर के बारे में बात की और मुंबई के लोकल खिलाड़ी रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और खुद को लेकर भी फैंस से पूछा कि वो किसे पसंद करते हैं। वहीं, एक महिला फैन ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और भारतीय टीम के प्रदर्शन को भी शानदार बताया। महिला फैन से बात कर सूर्या ने वीडियो के अंत में अपना मास्क हटाया और उनके साथ सेल्फी ली। हालाँकि, एक फैन ने सूर्या की बल्लेबाजी को लेकर आलोचना भी की। View this post on Instagram Instagram Post