CWC 2023 : शुभमन गिल को लेकर भारतीय दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया, रोहित शर्मा के तेज खेलने का खास तरीके से फायदा उठाने की दी सलाह

India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) चाहते हैं कि स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा समय लेकर खेलें। कैफ ने कहा कि दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुरूआती ओवरों में तेजी से रन बनाते हैं, इसीलिए गिल शुरुआत में सेट होने के लिए थोड़ा समय ले सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरूआती तीन मुकाबले जीत चुकी भारतीय टीम का सामना अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है।

शुभमन गिल भी बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नजर आएंगे, जिन्होंने पिछले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डेंगू से उबरकर वापसी की थी। हालाँकि, दाएं हाथ का बल्लेबाज शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में दिखा और अपनी 11 गेंदों की छोटी पारी में चार चौकों की मदद से 16 रन बनाये। शाहीन अफरीदी की गेंद पर पॉइंट की दिशा में चौका मारने के प्रयास में गिल आउट हो गए थे और उनका कैच शादाब खान ने लपका था।

स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान, बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल के एप्रोच को लेकर कैफ ने कहा,

मैं चाहता हूं कि वह थोड़ा समय बिताएं। रोहित शर्मा किसी भी हाल में तेज खेलते हैं। इसलिए आप खुद को थोड़ा समय दे सकते हो क्योंकि आपने वर्ल्ड कप में लगातार मैच नहीं खेले हो। इसलिए खुद को पांच से दस गेंद दें और फिर आप आक्रमण कर सकते हैं।

शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ आवश्यकता से अधिक आक्रामक थे - मोहम्मद कैफ

पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि 24 वर्षीय ओपनर 14 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में शुरूआती समय में अधिक आक्रामक नजर आया था। उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए कहा,

उन्होंने जो आखिरी मैच खेला था, उसमें उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया, शॉट खेलते रहे और एक पॉइंट पर आउट हो गए। मैं समझ सकता हूं कि वह बेहद आक्रामक बल्लेबाज है लेकिन आप इतने दिनों बाद वापसी कर रहे हो और आपको वर्ल्ड कप में थोड़ा अच्छे टच की जरूरत है, 50-60 का स्कोर करो और अपनी फॉर्म हासिल करो और फिर आप अपना आक्रामक खेल खेल सकते हो।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now