भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ताहिला मैक्ग्रा को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद खिलाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को इस बारे में पहले ही बता दिया गया था और उन्हें इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं थी।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सदस्य ताहिला मैक्ग्रा को कोरोना संक्रमण के बाद भी भारत के खिलाफ कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में खेलने की अनुमति दे दी गई। वह कोरोना संक्रमित थीं और हल्के लक्षण भी थे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों और मैच अधिकारियों ने उनको मैच में खेलने की अनुमति प्रदान कर दी। हालांकि ताहिला इस मुकाबले में ज्यादा कुछ नहीं कर सकी। वो बल्लेबाजी में मात्र दो ही रन बना पाईं और गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं ले पाईं।
हमें ताहिला मैक्ग्रा के खेलने से कोई दिक्कत नहीं थी - हरमनप्रीत कौर
वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उन्हें ताहिला के खेलने से कोई दिक्कत नहीं थी। मैच के बाद उन्होंने कहा,
टॉस से पहले हमें ताहिला के बारे में बता दिया गया था। वो चीज हमारे कंट्रोल में नहीं थी क्योंकि कॉमनवेल्थ को फैसला लेना था। हमें कोई प्रॉब्लम नहीं थी क्योंकि ताहिला ज्यादा बीमार नहीं थीं, इसलिए हमने उन्हें खेलने दिया। हमने खेल भावना का प्रदर्शन किया। हमें खुशी है कि हमने ताहिला को खेलने के लिए मना नहीं किया, ये उनके लिए काफी निराशाजनक होता।
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 161/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।