कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Womens Team) की खिलाड़ी ताहिला मैक्ग्रा ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद भी मैच खेला। इसको लेकर टीम की तेज गेंदबाज मेगन शट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो खुश हैं कि ताहिला ने इस अहम मुकाबले में हिस्सा लिया।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सदस्य ताहिला मैक्ग्रा को कोरोना संक्रमण के बाद भी भारत के खिलाफ कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में खेलने की अनुमति दे दी गई। वह कोरोना संक्रमित थीं और हल्के लक्षण भी थे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों और मैच अधिकारियों ने उनको मैच में खेलने की अनुमति प्रदान कर दी। हालांकि ताहिला इस मुकाबले में ज्यादा कुछ नहीं कर सकी। वो बल्लेबाजी में मात्र दो ही रन बना पाईं और गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं ले पाईं।
ताहिल काफी अच्छा महसूस कर रही थीं - मेगन शट
वहीं इसको लेकर मेगन शट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। द गार्जियन की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा 'हम सभी काफी खुश थे और ताहिला भी ये मैच खेलकर खुश थीं। वो बिल्कुल अच्छा महसूस कर रही हैं, इसलिए पॉजिटिव रिजल्ट आना काफी चौंकाने वाला रहा। हालांकि ये कोविड है जिससे हम काफी समय से गुजर रहे हैं।'
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी ताहिला मैक्ग्रा के खेलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा 'टॉस से पहले हमें ताहिला के बारे में बता दिया गया था। वो चीज हमारे कंट्रोल में नहीं थी क्योंकि कॉमनवेल्थ को फैसला लेना था। हमें कोई प्रॉब्लम नहीं थी क्योंकि ताहिला ज्यादा बीमार नहीं थीं, इसलिए हमने उन्हें खेलने दिया। हमने खेल भावना का प्रदर्शन किया। हमें खुशी है कि हमने ताहिला को खेलने के लिए मना नहीं किया, ये उनके लिए काफी निराशाजनक होता।'