इंग्लैंड की एक और खिलाड़ी के खिलाफ हुई कार्रवाई, आउट होने के बाद दिखाया था गुस्सा

Nitesh
Cricket - Commonwealth Games: Day 9
Cricket - Commonwealth Games: Day 9

इंग्लैंड (England Womens Cricket Team) की प्रमुख खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) के खिलाड़ी बड़ी कार्रवाई हुई है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से आईसीसी ने उन्हें एक डीमेरिट प्वॉइंट दे दिया है।

दरअसल 18वें ओवर में आउट होने के बाद सोफी एक्लेस्टोन काफी गुस्सा हो गईं। वो इतनी गुस्से में थीं कि पवेलियन जाते वक्त एक चेयर को अपने बल्ले से हिट किया। सोफी एक्लेस्टोन को प्लेयर्स और प्लेयर्स सपोर्ट पर्सनल्स से जुड़े आईसीसी के कोड ऑफ कडंक्ट आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जिसमें इंटरनेशनल मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाना है। इसी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें डीमेरिट प्वॉइंट दिया गया है।

वहीं इंग्लैंड को इस मुकाबले में बुरी तरह हार का भी सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 110/9 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 12वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

इससे पहले इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की एक और खिलाड़ी कैथरीन ब्रन्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। भारतीय टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब 17वें ओवर में दीप्ति शर्मा का एक कैच ड्रॉप हो गया। इसके बाद कैथरीन ब्रन्ट ने गलत शब्दों का प्रयोग किया और इसी वजह से आईसीसी ने उनके खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की। कैथरीन को प्लेयर्स और प्लेयर्स सपोर्ट पर्सनल्स से जुड़े आईसीसी के कोड ऑफ कडंक्ट आर्टिकल 2.3 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। कैथरीन ने अपनी गलती मान ली थी और उन्हें एक डीमेरिट प्वॉइंट दिया गया था।

इंग्लैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के लिए ये कॉमनवेल्थ गेम्स अच्छा नहीं रहा। उन्हें एक भी मेडल नहीं मिला।

Quick Links

Edited by Nitesh