पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) को वेस्टइंडीज महिला टीम के हेड कोच के पद से हटा दिया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने वॉल्श का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। उनके साथ-साथ सहायक कोच रॉबर्ट सैमुअल्स और कोरी कोलीमोर के भी कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस प्रकार यह तिकड़ी अब महिला टीम के साथ नहीं नजर आएगी।
कर्टनी वॉल्श को अक्टूबर, 2020 में महिला टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। उनके मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू और विदेशी सरजमीं पर सीरीज जीत दर्ज की। वहीं टीम 2022 50 ओवर के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वेस्टइंडीज ने हालांकि वॉल्श के कार्यकाल में 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से केवल सात में जीत दर्ज की और 32 वनडे में 11 में जीत दर्ज की। वे इस साल की शुरुआत में आयोजित 2023 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए, जिसमें टीम ने चार में से केवल दो मैच जीते और ग्रुप बी में इंग्लैंड और भारत से आगे निकलने में असफल रही।
कर्टनी वॉल्श के कोचिंग में जो सबसे बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला, वह डियांड्रा डॉटिन का अचानक से संन्यास लेना था। अपने फैसले की घोषणा करते समय डॉटिन ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आई हैं जिन्हें मुझे पार करना पड़ा है। हालांकि, वर्तमान क्लाइमेट और टीम का माहौल मेरे जुनून को पनपने और पुनर्जीवित करने की मेरी क्षमता के लिए अनुकूल नहीं रहा है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर ने जताया कर्टनी वॉल्श का आभार
क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट जिमी एडम्स ने वॉल्श का उनके योगदान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा,
हम पिछले ढाई वर्षों में कर्टनी और उनकी तकनीकी टीम के योगदान के लिए बहुत आभारी हैं और हम उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज हमारे अंतरराष्ट्रीय महिला कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध है और अब एक नए मुख्य कोच और तकनीकी सहायता टीम की भर्ती पर ध्यान केंद्रित करेगा। भर्ती अवधि के दौरान एक अंतरिम तकनीकी सहायता टीम बनाई जाएगी।