Deodhar Trophy 2023 की शुरुआत 24 जुलाई से पुडुचेरी में हुई। इस टूर्नामेंट में 6 ज़ोन की टीमें हिस्सा ले रही हैं और 1 अगस्त को लीग स्टेज के आखिरी दिन भी तीन मैच खेले जाएँगे। टूर्नामेंट के 15वें मैच में सेंट्रल जोन का सामना साउथ जोन के खिलाफ (CZ vs SZ) होगा। साउथ जोन ने 4 मैचों में लगातार 4 जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है, वहीं 4 मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ सेंट्रल जोन की टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
CZ vs SZ के बीच Deodhar Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Central Zone
वेंकटेश अय्यर (कप्तान), उपेन्द्र यादव, रिंकू सिंह, यश दुबे, यश कोठारी, कर्ण शर्मा, आदित्य सरवटे, शिवम चौधरी, शिवम मावी, यश ठाकुर, अनिकेत चौधरी
South Zone
मयंक अग्रवाल (कप्तान), एन जगदीशन, अरुण कार्तिक, रोहित रायुडु, देवदत्त पडीक्कल, रोहन कुन्नुमल, वॉशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, वी विजयकुमार, वी कविरप्पा, वी कौशिक
मैच डिटेल
मैच - Central Zone vs South Zone, Deodhar Trophy
तारीख - 1 अगस्त 2023, 1.30 PM IST
स्थान - Cricket Association Puducherry Siechem Ground, Puducherry
पिच रिपोर्ट
Cricket Association Puducherry Siechem Ground में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं। यहाँ पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो सकती है और पहले खेलने वाली टीम को पहली पारी में 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
CZ vs SZ के बीच Deodhar Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एन जगदीशन, मयंक अग्रवाल, वेंकटेश अय्यर, यश दुबे, कर्ण शर्मा, शिवम चौधरी, वॉशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, शिवम मावी, वी विजयकुमार, वी कविरप्पा
कप्तान - कर्ण शर्मा, उपकप्तान - आर साई किशोर
Fantasy Suggestion #2: एन जगदीशन, मयंक अग्रवाल, रोहन कुन्नुमल, यश दुबे, कर्ण शर्मा, शिवम चौधरी, वॉशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, आदित्य सरवटे, वी कौशिक, वी कविरप्पा
कप्तान - मयंक अग्रवाल, उपकप्तान - वी कविरप्पा