CZR vs AUT Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Central Europe Cup T20 मैच के लिए - 22 मई, 2021

CZH vs AUT Dream11
CZH vs AUT Dream11

Central Europe Cup T20 के तीसरे मैच में Czech Republic (CZH) का सामना Austria (AUT) के खिलाफ है। यह मैच विनोर क्रिकेट ग्राउंड, प्राग में खेला जाएगा।

Czech Republic ने अपने पहले मुकाबले में Luxembourg को 9 विकेट से हराया था, वहीं Austria ने अपने पिछले मुकाबले में Luxembourg को 5 रनों से हराया था।

बेहतर रन रेट के कारण Austria की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर स्थित है, वहीं Czech Republic के टीम पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर स्थित है। दोनों टीमें Central Europe Cup में पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगी।


CZR vs AUT के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

Czech Republic

हिलाल अहमद (विकेटकीपर), साहिल ग्रोवर, अरुण अशोकन, एडवर्ड नोल्स, सुदेश विक्रमसेकरा (कप्तान), सबावून दाविज़ी, सत्यजीत सेनगुप्ता, पॉल टेलर, अली वकार, नवीद अहमद, अबुल फरहाद

Austria

साहेल जादरान, रज़मल शिगीवाल (कप्तान), कुणाल जोशी, मिर्ज़ा अहसान, नवीन विजेसेकारा, बिलाल ज़लमई, रेहान अहमद (विकेटकीपर), ज़ेशान आरिफ, मार्क सिम्पसन पार्कर, जबीउल्लाह इब्राहिमखेल, अमन हबीबुल्लाह


मैच डिटेल

मैच - Czech Republic vs Austria, मैच 3

तारीख - 22 मई 2021, 1:30 PM IST

स्थान - विनोर क्रिकेट ग्राउंड, प्राग


पिच रिपोर्ट

प्राग के विनोर क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी लिए काफी अच्छी है और पहली पारी का औसत स्कोर 130 है। हालाँकि तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल रही है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही हो सकता है।


Central Europe Cup T20 Dream11 Fantasy Suggestions (CZR vs AUT)

Fantasy Suggestion #1: हिलाल अहमद, साहिल ग्रोवर, सबावून दाविज़ी, अरुण अशोकन, मार्क सिम्पसन पार्कर, रज़मल शिगीवाल, साहेल जादरान, नवीद अहमद, जबीउल्लाह इब्राहिमखेल, पॉल टेलर, अली वकार

कप्तान: हिलाल अहमद, उप-कप्तान: सबावून दाविज़ी

Fantasy Suggestion #2: हिलाल अहमद, रेहान अहमद, सबावून दाविज़ी, अरुण अशोकन, मार्क सिम्पसन पार्कर, रज़मल शिगीवाल, सुदेश विक्रमसेकरा, नवीद अहमद, जबीउल्लाह इब्राहिमखेल, पॉल टेलर, अली वकार

कप्तान: मार्क सिम्पसन पार्कर, उप-कप्तान: हिलाल अहमद

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications