डेल स्टेन की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वापसी पर

Rahul

इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच जुलाई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जिसके लिए टीम का चयन हो गया हैं। लगातार अपनी चोट से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका और विश्व के नम्बर एक गेंदबाज डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' की टीम में वापसी की हैं। जून में इंग्लैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैच होने हैं और स्टेन को शुरूआती 2 मैचों के लिए टीम में लिया गया है। आपको बता दें कि डेल स्टेन को कंधे की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल नहीं किया गया हैं। स्टेन पिछले साल नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में लगी कंधे की चोट के कारण बाहर हो गये थे। जिसके बाद से वो मैदान से बाहर हैं। स्टेन अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज से पहले उनको दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम में शामिल करना स्टेन के लिए भी अपने आप को फिट साबित करने का बेहतरीन मौका होगा। अपनी वापसी और चोट को लेकर स्टेन ने सुपरस्पोर्ट्स से कहा कि मैं कंधे की चोट से लगभग उबर गया हूँ, मुझे काफी अच्छा लग रहा हैं। अब मैं दक्षिण अफ़्रीकी टीम में वापसी को बेताब हूँ। अगर स्टेन दक्षिण अफ़्रीकी टीम में अपने आप को देखना चाहते हैं तो उनको पहले दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम के साथ खेल कर अपने आपको फिट साबित करना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकबला 6 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में खेला जायगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के लिए स्टेन सिर्फ 5 विकेट दूर हैं, उनसे आगे अभी शॉन पोलक हैं। दक्षिण अफ्रीका के सेलेक्टर्स लिंडा जोंडी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करने में अभी समय बाकी हैं। इंग्लैंड सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका 'ए' का दौरा हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा जिसके आधार पर हम इंग्लैंड के खिलाफ हम मजबूत और बेहतरीन दक्षिण अफ़्रीकी टीम उतार सकेंगे।