"सूर्यकुमार यादव भारत के एबी डीविलियर्स बन सकते है" - डेल स्टेन का भारतीय बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान 

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कुछ उसी तरह का प्रभाव डाल सकते हैं जैसा दिग्गज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) डालने में सक्षम थे।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के पास शॉट खेलने की असाधारण क्षमता थी और वह हर दिशा में खेल सकते थे। इसी वजह से उन्हें मिस्टर 360 भी कहा जाता था। स्टेन को लगता है कि सूर्यकुमार भी कुछ ऐसा ही शॉट खेल सकते हैं और जिसका नमूना उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया द्विपक्षीय टी20 सीरीज में दिखाया था।

स्टार स्पोर्ट्स पर सूर्यकुमार यादव को लेकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने कहा,

वह 360 डिग्री के शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे एबी डीविलियर्स की याद दिलाते हैं। वह एबी डीविलियर्स का भारतीय संस्करण हो सकते हैं और अपनी मौजूदा फॉर्म के कारण वह निश्चित रूप से इस वर्ल्ड कप में देखने वाले खिलाड़ियों में हैं।

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को सूट करेंगी ऑस्ट्रेलियाई पिचें - डेल स्टेन

डेल स्टेन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव अपने ज्यादातर शॉट गेंद की गति का उपयोग करके पीछे की तरफ खेलते हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर तेजी और उछाल उपलब्ध होने के कारण स्टेन का मानना है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाजऑस्ट्रेलिया के हालात में पूरी तरह से कामयाब होगा। उन्होंने कहा,

वह इस तरह के खिलाड़ी हैं जो गेंद की गति का उपयोग करना पसंद करते हैं। वह पीछे की तरफ खेलना पसंद करता है। पर्थ, मेलबर्न जैसी जगहों पर इन सभी मैदानों पर थोड़ी अतिरिक्त गति है। तो, आप गति का उपयोग कर सकते हैं, आप फाइन लेग पर, पीछे और सीधे हिट कर सकते हैं।
उन्होंने कुछ अद्भुत बैक फुट कवर ड्राइव और फ्रंट फुट से कुछ खूबसूरत कवर ड्राइव भी खेले हैं। इसलिए, वह एक ऑलराउंड खिलाड़ी है, और ऑस्ट्रेलिया में विकेट काफी अच्छे और बल्लेबाजों के अनुकूल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment