दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी दे डाली है। स्टेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उनके साथी खिलाड़ी कगिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ देंगे। उनका यह भी मानना है कि कगिसो रबाडा के टीम में रहते हुए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ी आक्रामण में काफी गर्मी रहती है। जिसकी बदौलत वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 84 टेस्ट मैचों में 416 विकेट चटकाने वाले तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चेताते हुए कहा "आपको ज़रा भी उस आलम का अंदाज़ा नहीं है जिसको आप शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में देखने वाले हैं" तूफानी गेंदबाज़ डेल स्टेन ने कगिसो रबाडा की तारीफ करते हुए कहा "वह काफी तेज़ हैं, वह हमेशा ही कुछ न कुछ सीखने की कोशिश में लगे रहते हैं। उनका टेस्ट रिकॉर्ड काफी प्रभाव डालने वाला है, खासकर तब जब एक युवा खिलाड़ी गेंदबाज़ होता है" "उनकी उम्र केवल 21 वर्ष है, उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में केवल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 24.44 की औसत से मात्र 29 विकेट चटकाए हैं" : डेल स्टेन डेल स्टेन को यह भी मानने में कोई दिक्कत नहीं हुई कि उनके साथी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा गति में उनसे भी ज्यादा तेज़ हैं। "उनको दक्षिण अफ्रीका की टीम में खेलते हुए अभी मात्र तीन साल ही हुए हैं। उनका क्रिकेट करियर काफी लम्बा है। उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ सीख लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने तीन साल के क्रिकेट करियर में दस साल का अनुभव भी प्राप्त कर लिया है। मैंने देखा कि वह अभ्यास सत्र के दौरान काफी तेज़ गेंदबाज़ी कर रहे थे। मैं उनकी गेंदबाज़ी देखने के लिए काफी बेताब हूँ। वह काफी तेज़ गति के गेंदबाज़ हैं" : डेल स्टेन आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 3 नवम्बर से पर्थ के वाका मैदान पर खेला जाएगा।