डेल स्टेन को अब इस टीम ने बनाया अपना गेंदबाजी कोच...कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए आएंगे नजर

डेल स्टेन को गेंदबाजी कोच बनाया गया है
डेल स्टेन को गेंदबाजी कोच बनाया गया है

यूएस में होने वाले मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन के लिए वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने डेल स्टेन (Dale Steyn) को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। डेल स्टेन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बॉलिंग कोच थे और अब उन्हें अमेरिका में होने वाली इस लीग के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वो एनरिक नॉर्ट्जे, मार्को यानसेन और एडम मिलने जैसे गेंदबाजों की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइसिस हेनरिक्स को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। 36 साल के हेनरिक्स के पास टी20 का काफी अनुभव है। बिग बैश लीग के पिछले पांच सीजन में सिडनी सिक्सर्स टीम के साथ उन्होंने दो टाइटल जीते हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी वो पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।

ग्रेग शिपर्ड को वॉशिंगटन फ्रीडम टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। शिपर्ड भी बिग बैश लीग में 2015 से ही सिडनी सिक्सर्स के कोच हैं। इससे पहले आईपीएल में वो चार सालों तक दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रहे थे। ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें मेजर क्रिकेट लीग में भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। टीम को उनसे और डेल स्टेन से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।

मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत 13 जुलाई से होगी

आपको बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन छह टीमों में न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन फ्रीडम, डलास, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजेलेस और सीएटल होगी। इस टूर्नामेंट में 4 टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक वाली होंगी। इनमें मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं। न्यूयॉर्क की टीम को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। लीग की शुरुआत 13 जुलाई 2023 से होगी। पहले सीज़न में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और मुकाबले टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment