डेल स्टेन की दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे

श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की टीम में वापसी हो गई है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद से चोट के कारण स्टेन बाहर थे। अगले महीने दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका दौरे पर आएगी। दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है। भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में एड़ी की चोट के कारण स्टेन बाकी बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए थे। तब से वे टीम से बाहर ही चल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर भी इस तेज गेंदबाज को बाहर ही बैठना पड़ा था। 15 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीका की टीम में रिस्ट स्पिनर तबरेज शम्सी को शामिल किया गया है। विश्व क्रिकेट में नम्बर एक गेंदबाज कगिसो रबाडा पीठ की चोट से रिकवर होकर वापस आ गए हैं, उन्हें भी टीम में जगह मिली है। हेनरिक क्लासेन को भी टीम में जगह दी गई है लेकिन क्विंटन डी कॉक की उपस्थिति में उन्हें अंतिम ग्यारह में लाया जाता है अथवा नहीं, यह देखने वाली बात होगी। टीम चयन समिति ने श्रीलंका की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का मिश्रण किया है। केशव महाराज और वन बर्ग को शामिल किया गया है। महाराज उनके लिए श्रीलंका की पिचों पर काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई के बीच में गॉल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। यह मैच 20 जुलाई से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम फाफ डू प्लेसी, हाशिम अमला, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, थेयुनिस डी ब्रुइन,डीन एल्गर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, लुंगी एंगिडी, वर्नन फिलैंडर, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, शॉन वन बर्ग।