साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पिच चाहे जैसी भी हो बुमराह को कोई फर्क नहीं पड़ता है और ये उनकी सबसे खास बात है। डेल स्टेन के मुताबिक इंडिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में यॉर्कर गेंदों की काफी ज्यादा अहमियत होती है।
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में अहम मौकों पर विकेट निकाले। बुमराह ने पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में भी 46 रन देकर 3 सफलताएं हासिल की। इस तरह उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9/91 के आंकड़े दर्ज किये, जो उनका किसी भी टेस्ट मुकाबले में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मैच में बुमराह ने 150 टेस्ट विकेट के आंकड़े को भी हासिल किया। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
जसप्रीत बुमराह को पिच से कोई फर्क नहीं पड़ता है - डेल स्टेन
विशाखापट्टनम की पिच स्पिनर्स को ज्यादा मदद कर रही थी लेकिन इसके बावजूद बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने विकेट निकाले। सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने कई जबरदस्त यॉर्कर डाले। ओली पोप को जिस तरह से उन्होंने आउट किया, वो यॉर्कर काफी बेहतरीन था। डेल स्टेन उनकी इस क्षमता से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,
मुझे याद है, मैंने काफी समय पहले कहा था कि भारत, साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में एक अच्छा यॉर्कर अच्छा ही रहता है, क्योंकि आप पिच को दिमाग से बाहर निकाल देते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप कहां गेंदबाजी करें लेकिन एक बेहतरीन यॉर्कर काफी उपयोगी होता है। आपको फर्क नहीं पड़ता है कि पिच कैसी है और मुझे लगता है कि बुमराह ने ये काम काफी बेहतरीन तरीके से किया है।