ICC टेस्ट रैंकिंग में डेल स्टेन फिर नंबर-1 गेंदबाज़, बल्लेबाज़ी में स्मिथ की बादशाहत बरक़रार

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिंल (ICC) ने बुधवार को गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग जारी की, जहां 8 महीने बाद एक बार फिर दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने पहला स्थान हासिल कर लिया। टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में स्टेन ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया। स्टेन ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में 8 विकेट झटके थे। बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवेन स्मिथ ने अपनी बादशाहत क़ायम रखी है। स्मिथ इंग्लैंड के जो रूट से कहीं आगे हैं। नंबर-8 पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़ जो टॉप-10 में शामिल हैं। सेंचुरियन टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले डेल स्टेन ने दिसंबर 2015 के बाद गेंदबाज़ों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ डेल स्टेन ने अपने करियर में 26वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल करते हुए मेज़बान टीम को 204 रनों की जीत दिलाई थी। स्टेन के जोड़ीदार वर्नन फ़िलेंडर और कगिसो रबाडा को सेंचुरियन टेस्ट के बाद फ़ायदा मिला है, फ़िलेंडर जहां 13वें से 11वें पायदान पर आ गए तो मैच में 5 विकेट लेने रबाडा ने भी तीन सीढ़ियों की छलांग लगाते हुए 27वें नंबर पर आ गए हैं। बल्लेबाज़ी रैंकिंग में प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ फ़ैफ डू प्लेसी 33 से 24वें नंबर पर आ गए हैं, प्लेसी ने पहली पारी में 112 नाबाद और दूसरी पारी में 6 रन बनाया था। दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में 82 और 50 रनों की पारी खेली थी और 'मैन ऑफ़ द मैच' रहे थे, उन्हें 18 स्थानों का फ़ायदा हुआ और अब वह 32वें पायदान पर हैं। टॉप 10 गेंदबाज़:

रैंक गेंदबाज़ (देश) प्वाइंट्स
1 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 878
2 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 870
3 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 859
4 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 836
5 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 831
6 यासिर शाह (पाकिस्तान) 806
7 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 792
8 रविंद्र जडेजा (भारत) 773
9 नील वैग्नर (न्यूजीलैंड) 760
10 ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड) 733
टॉप 10 बल्लेबाज़:
रैंक बल्लेबाज़ देश प्वाइंट्स
1 स्टीवेन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 906
2 जो रूट इंग्लैंड 917
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 876
4 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 847
5 यूनिस खान पाकिस्तान 845
6 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 802
7 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 802
8 अजिंक्य रहाणे भारत 785
9 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 772
10 एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 770