दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे कंधे अभी चोट का ऑपरेशन होने के बाद रिकवर हो रहे हैं। नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पिछला टेस्ट खेलने वाले स्टेन ने इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी 'A' टीम से अपनी फिटनेस साबित करने हेतू खेलने के लिए खुद को तैयार दर्शाया था लेकिन अब वे बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के वार्षिक पुरस्कार उत्सव में स्टेन ने कहा "मेरी रिकवरी अच्छी चल रही है लेकिन यह उम्मीद से अधिक समय ले रही है। मैं काफी चीजें करने में समर्थ हूं, जैसे दौड़ना, कूदना और जिम में काम करना लेकिन उनमें गेंदबाजी नहीं है। मैं इस समय इसके लिए तैयार नहीं हूं।"
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट के दौरान स्टेन के कंधे की हड्डी टूट गई थी और छह महीने के लिए उनके बाहर होने की आशंका जताई गई थी। जैसा भी हो लेकिन यह रिकवरी और पुनर्सुधार कुछ समय ले रहा है लेकिन उन्होंने धैर्य रखने का मन बनाया है। बकौल डेल स्टेन "हमें समझना होगा कि तेज गेंदबाजी वह नहीं है जो कोई भी साधारण लोग करते हैं। इसमें समय लगता है। साधारण चीजों को लोग कंधे की लाइन से नीचे से करते हैं। कंधे से ऊपर चीजों को करना अस्वाभाविक प्रकिया है और मुझे धैर्य रखना होगा।"
इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद स्टेन की नजरें सितम्बर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज पर है। जून में 34 वर्ष के होने जा रहे स्टेन के दिमाग में यह है कि टेस्ट टीम के लिए खेलने से पहले वे दक्षिण अफ्रीका 'A' के लिए कुछ समय खेलकर वापसी करें। दक्षिण अफ्रीका की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले 27 मई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन-डे खेलेगी। इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी समाप्त होने पर इस दौरे को जारी रखते हुए टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी।