डेल स्टेन एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापस खेलते हुए नजर आएंगे

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन एक साल बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापस आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में जारी रैम स्लैम टी20 क्लैश में उनका चयन टाइटन्स टीम के लिए कर लिया गया है। डेल स्टेन आज टाइटन्स और नाइट्स के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आयेंगे। टाइटन्स के कप्तान के रूप में एल्बी मोर्कल होंगे, तो स्टेन के साथी ख़िलाड़ी के रूप में उनके साथ टीम में एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कोक और तबरेज शाम्सी होंगे। डेल स्टेन चोटिल होने के कारण एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे। अपनी वापसी को लेकर स्टेन ने टाइटन्स की आधिकारिक वेबसाईट पर बयान दिया कि मैं खेलने के लिए तैयार हूँ। मैंने एक साल से क्रिकेट नहीं खेला हैं लेकिन मुझे इस बात की बिलकुल चिंता नहीं है। मैं बस आगे खेलने पर विचार कर रहा हूँ और खेल का हिस्सा बनना चाहता हूँ। मैं फ़िलहाल अपने पुराने खेल को वापस लाने की कोशिश करूंगा और बस अभी अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दूंगा।

डेल स्टेन ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के रूप में पर्थ के मैदान पर खेला था। मैच के दूसरे दिन दायाँ कन्धा फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। कंधे का ऑपरेशन होने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई और अब चोट से उबरने के बाद वह एक बार फिर से प्रोफेशनल क्रिकेट में वापस आ रहे हैं। प्रोफेशनल क्रिकेट के साथ उन्हें जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेलता हुआ देखा जा सकेगा। दक्षिण अफ्रीका टीम 26 दिसंबर को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 4 दिविसीय टेस्ट मैच खेलेगी और उम्मीद की जा रही है कि स्टेन इस मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस नजर आयेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now