दक्षिण अफ्रीका टीम के स्टार गेंदबाज डेल स्टेन ने भले ही चोट के कारण पिछले दो सालों में काफी क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन अभी भी उन्होंने हार नहीं मानी है और वो अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं। श्रीलंका दौरे के लिए टीम में वापसी करने वाले स्टेन ने साफ कर दिया है कि अभी भी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है और वो 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप को खेलना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच खेल चुके स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, "मैं अभी 35 साल का हूं और अभी भी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बाकी है। मुझे लगता है कि मैं 38 साल तक खेल सकता हूं। हालांकि मैं अभी भी 2019 में होने वाला विश्वकप खेलना चाहता हूं। उसके लिए मुझे सफेद गेंद के साथ खेलना होगा और मैं उम्मीद करता हूं कि दिसंबर तक मुझे काफी मैच मिल जाए और उसके बाद मैं विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल पाऊं। मेरे करियर में अभी भी ऐसे कई मुकाम है, जिसे मैं हासिल करना चाहता हूं। 100 टेस्ट खेलना शानदार रहेगा और अगर मैंने 500 विकेट लिए, तो मेरे लिए उससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।" डेल स्टेन ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भारत के खिलाफ केपटाउन में खेला था। उस मैच में स्टेन के पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। स्टेन ने हालांकि उस मैच में दो विकेट लिए थे और साथ ही में बल्ले के साथ 16 रन बनाए। हालांकि उन्हें श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जगह मिली है। इस सीरीज में तीन विकेट लेते ही स्टेन दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। स्टेन के नाम अभी 419 विकेट हैं और उनसे आगे सिर्फ पूर्व दिग्ग्ज कप्तान शॉन पोलक (421) हैं। स्टेन अगर फिट रहे, तो निश्चित ही इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब होंगे।