SAvIND: चोट के चलते डेल स्टेन सीरीज से बाहर

लम्बे समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन के लिए शनिवार को एक बार फिर बुरी खबर आई। केपटाउन में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टेन चोटिल होकर 4 से 6 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। अपना अठारहवां ओवर डालते समय स्टेन को एड़ी में समस्या हुई और दर्द के चलते वे बाहर चले गए।

इससे पहले कंधे में चोट के चलते उन्हें एक वर्ष तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था, वापसी करने पर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और भारत की पहली पारी में 2 विकेट चटकाए। 4 से 6 हफ्ते बाहर होने का मतलब है कि वे पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

स्टेन के बाहर जाने के कुछ समय बाद ही चायकाल का समय हो गया था लेकिन वे वापस मैदान पर नहीं आए। उनका बचा हुआ ओवर भी फिलैंडर ने पूरा किया। स्टेन ने वापसी के बाद शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा के विकेट चटकाए और मेहमान टीम को पहली पारी में जल्दी आउट करने में अहम भूमिका निभाई।

भारत की तरफ से पहली पारी में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार 93 रनों की पारी खेलते हुए स्कोर 209 रन तक पहुँचाया लेकिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने से नहीं रोक पाए। जवाब में दूसरी पारी में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 65 रन बनाए,

तीसरे दिन का खेल बेहद दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि मैदान पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। दिन भर मैदान पर बादल छाए रहने की आशंका के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी देखने लायक रहने की पूरी संभावना होगी। स्टेन के जाने के बाद चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर जरुर होगी।

Edited by Staff Editor