दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए मेज़बान टीम को चेतावनी दी है। स्टेन ने कहा है कि कंगारू टीम के ख़िलाफ़ प्रोटियाज़ टीम ‘जंगली कुत्तों’ की तरह टूट पड़ेगी। 33 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 8 विकेट लेकर मेज़बान टीम को दो मैचो की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से जीत दिलाई थी। पहला टेस्ट बारिश की वजह से धुल गया था। स्टेन का मानना है कि प्रोटियाज़ गेंदबाज़ी आक्रमण वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से कहीं ज़्यादा पैना है। ‘’हमारा गेंदबाज़ी आक्रमण बहुत हद तक जंगली कुत्तों की तरह है, हम ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों पर टूट पड़ेंगे। हमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमर तोड़ना बहुत अच्छे से आता है। हमारे गेंदबाज़ अपना काम बख़ूकी करना जानते हैं। बस हमें इसके लिए सही मौक़े की ज़रूरत होगी। मुझे लगता है कि हमारा गेंदबाज़ी आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण से कहीं ज़्यादा बेहतर है। अगर जोश हैज़लवुड को छोड़ दिया जाए, तो उनके गेंदबाज़ों में विकेट लेने का दम नहीं।“ : डेल स्टेन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचो की सीरीज़ पर्थ में 3 नवंबर से शुरू होगी। दूसरा टेस्ट होबार्ट जबकि तीसरा और आख़िरी टेस्ट एडिलेड में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज़ से पहले इन दोनों देशो को वनडे सीरीज़ भी खेलनी है, जो इसी महीने दक्षिण अफ़्रीका में खेली जाएगी। दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचो की वनडे सीरीज़ 30 सितंबर से खेली जाएगी। इस सीरीज़ के लिए एक बार फिर एबी डीविलियर्स की वापसी हो रही है और उन्हीं के कंधों पर टीम की ज़िम्मेदारी होगी। ऑस्ट्रेलिया का हालिया फ़ॉर्म मिला जुला रहा है, श्रीलंका के ख़िलाफ़ 3 टेस्ट मैचो की सीरीज़ में उन्हें व्हाइटवॉश झेलना पड़ा था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से टेस्ट में नंबर-1 का ताज छिन गया था। हालांकि इसके बाद वनडे सीरीज़ में 4-1 से कंगारुओं ने जीत के साथ वापसी की थी।