दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज में अपनी रफ़्तार का खौफ दिखाने के लिए बेक़रार हैं। अनियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने सीनियर तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए उनके प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है। डू प्लेसिस ने टीम में स्टेन के रहने का फायदा बताते हुए पत्रकारों से कहा, 'उनका नाम ही विरोधी टीम पर दबाव बना देता है, विश्व में चुनिंदा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका ऐसा प्रभाव हो। उन्होंने लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया है और विरोधी होने पर वह आपके दिमाग में कुछ शक जरुर डालते हैं। उनका कौशल और अनुभव ऐसी चीज है जिसे कोई रातोंरात नहीं हासिल कर सकता है। जब डेल 100 प्रतिशत फिट हो और तेज गेंदबाजी करने के इच्छुक हो तो वह किसी भी टीम के लिए बड़ा अच्छा होता है।' इसके साथ ही प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की महत्ता भी बताई। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज है। मैं ऐसा तो बिलकुल भी नहीं कहूंगा कि इस सीरीज से टेस्ट में मदद मिलेगी, लेकिन यह हर नजरिये से हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों को आराम दिया है, जिन्होंने वन-डे में उनकी सफलता में बड़ी भूमिका अदा की है और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है ताकि प्रमुख गेंदबाज टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रहे।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारी टीम को अच्छा खेलना होगा और अच्छा फॉर्म बरकरार रखना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। फॉर्म महत्वपूर्ण है, यह मायने नहीं रखता कि आप कौनसा प्रारूप खेल रहे हैं। अगर आप अच्छे फॉर्म में हैं तो आप क्रिकेट के किसी भी प्रारूप को खेल सकते हैं।' ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने प्रमुख गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ नहीं आई है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी यूनिट प्रोटीज की कड़ी परीक्षा लेने के लिए तैयार है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसी के घर में वन-डे सीरीज में 4-1 से हराया था। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पास डेल स्टेन के रूप में गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख सदस्य शामिल हुआ है, जो ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल सकते हैं। इंग्लैंड में 9 महीने से भी कम समय में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है और डू प्लेसिस को भरोसा है कि स्टेन दमदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के विश्वास को चरम पर पहुंचा देंगे।