Mohammed Shami not in Team India Squad for AUS tour: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस तीसरे एडिशन की सबसे बड़ी टक्कर के लिए टीम इंडिया एक बार फिर मोहम्मद शमी को मिस करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस दिग्गज तेज गेंदबाज का चयन नहीं हो सका है। भारत के इस दिग्गज गेंदबाज के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना होने को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने संभावना व्यक्त की है कि मोहम्मद शमी के ना होने से टीम इंडिया के लिए जीत की उम्मीदें कम हो गई हैं। उनका मानना है कि शमी भारत की टीम के बहुत बड़े गेंदबाज हैं और वो अगर तीसरे टेस्ट तक भी फिट नहीं होते तो भी उन्हें दौरे पर ले जाना चाहिए था।
मोहम्मद शमी पर फ्लेमिंग का बड़ा बयान
डेनियल फ्लेमिंग ने द एज के साथ बात करते हुए कहा,
"उस फैसले से यहां उनकी जीत की संभावना काफी कम हो गई है। अगर वह तीसरे टेस्ट तक फिट नहीं भी होता तो भी मैं उसे यहां ले आता।"
इस कंगारू गेंदबाज ने साफ कर दिया है कि भारत के लिए शमी का ना होना इस अहम सीरीज में एक बड़ा झटका हो सकता है।
मोहम्मद शमी काफी समय से हैं चोट से परेशान
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की एक बड़ी टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। जिसके लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया, लेकिन शमी फिर से स्क्वॉड से बाहर हैं। भारतीय टीम को पिछले काफी समय से इस दिग्गज गेंदबाज की कमी खल रही है। माना जा रहा था कि वो टखने की चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी कर लेंगे। लेकिन बताया जा रहा है कि उनके घुटने में सूजन है और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 2023 के फाइनल के बाद से ही मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। चोट की वजह से उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। हाल ही में उन्हें मैदान में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था, लेकिन अभी भी वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं।