‘पकिस्तान और वेस्टइंडीज़ टीम में कोई फर्क नहीं’

पकिस्तान और वेस्टइंडीज़ 23 सितम्बर से यूएई में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाले हैं। इसके बाद पकिस्तान को वेस्टइंडीज़ से वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। हालांकि वेस्टइंडीज़ ने हाला में ही भारत को टी20 में हराया है जबकि पकिस्तान ने इंग्लैंड को उसी के घर में करारी मात दी है। वेस्टइंडीज़ जो कि मौजूदा वर्ल्ड टी20 चैंपियन है उसके पास ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। वेस्टइंडीज़ के स्पिनर सैमुएल बद्री ने भी इस दौरे के लिए कड़ी मेहनत की है और साथ ही साथ बद्री ने विरोधी पकिस्तान टीम को हल्के में ना लेने की भी बात कही है। बद्री के मुताबिक़ पकिस्तान टीम बिल्कुल वेस्टइंडीज़ टीम जैसी ही है जिसके पास कई बड़े मैचविनर खिलाड़ी मौजूद हैं। साथ ही साथ बद्री ने अपनी टीम को इशारा भी कर दिया है कि पकिस्तान को हल्के में लेने की भूल ना की जाए। 35 वर्षीय बद्री के मुताबिक़ “पकिस्तान टीम बिल्कुल हमारी ही तरह है वो निरंतर बेहतर प्रदर्शन करती रहती है”। हालांकि वेस्टइंडीज़ के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, लिन्डेल सिमंस और आंद्रे रसेल इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बद्री के मुताबिक ये टीम वर्ल्ड टी20 में चैंपियन रही उस टीम से काफी अलग है और अभी इस टीम में कई युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है। पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 23 सितम्बर से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ यूएई में होने तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमर अकमल को टीम में फिर से शामिल किया गया है। अकमल को नेशनल टी20 कप में किये गये बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से मौका दिया गया है। अकमल ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच टी20 वर्ल्डकप के दौरान मार्च में खेला था, उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम में दो 26 वर्षीय ऑलराउंडर साद नसीम और 24 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ रुम्मान रईस को मौका दिया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ़ टी20 के लिए टीम में शामिल किये गए अमाद बट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अब देखना ये है कि इस कैरेबियाई स्पिनर की बातों को पकिस्तान टीम कितना सही साबित कर पाती है।