न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने तीन दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को अपनी ऑल टाइम इलेवन में शामिल किया है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के सहयोग से 38 वर्षीय विटोरी ने अपनी ड्रीम टीम का चयन किया। चयन प्रक्रिया के मुताबिक उन खिलाड़ियों का चयन करना है, जिनके साथ या फिर खिलाफ विटोरी खेले हो या फिर जिससे आपको प्रेरणा मिली हो। विटोरी ने सितारों से सजी अपनी टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया है। आरसीबी के हेड कोच ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग, विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और स्पिन के बादशाह शेन वॉर्न को जगह दी है। न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ महानतम ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली ही पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर की ड्रीम टीम का हिस्सा बने। कुमार संगकारा, एबी डीविलियर्स और मुथैया मुरलीधरन ने विटोरी की टीम को पूरा किया जबकि दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया। यह भी पढ़ें : जॉनी बेयरस्टो ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में सचिन तेंदुलकर को चुना यह पूछने पर कि कोहली को कप्तान बनाने का कारण बताएं तो पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, 'मैंने विराट को करीब जाना है और इसमें कहने में कोई झिझक नहीं कि खेल के प्रति उनका जुनून उन्हें सबसे अलग बनाता है। विराट में जीत की भूख है और किसी भी सूरत में उन्हें कप्तान बनाने में मुझे ख़ुशी होगी।' याद हो कि 113 मैचों में करीब 35 की औसत से 362 विकेट लेने वाले विटोरी, टेस्ट इतिहास में श्रीलंका के रंगना हेराथ के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर हैं। विटोरी ने टेस्ट में 20 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ-साथ विटोरी निचलेक्रम के बेहतर बल्लेबाज भी रहे और उन्होंने 30 की औसत से 4,531 रन बनाए। विटोरी ने अपनी ड्रीम टीम में अनोखा प्रयोग करते हुए दो मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाजों राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और डीविलियर्स पर होगी। संगकारा छठें जबकि एडम गिलक्रिस्ट सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। पूर्व कीवी कप्तान के मुताबिक तेज गेंदबाज किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नई गेंद का भार ग्लेन मैक्ग्रा और सर रिचर्ड हेडली के कंधों पर डाला। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन संभालेंगे। जैक्स कैलिस 12वें खिलाड़ी होंगे। डेनियल विटोरी की ऑल टाइम इलेवन इस प्रकार है : रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, सर रिचर्ड हेडली और जैक्स कैलिस।