विराट कोहली पर दिल हारने वाली इंग्लिश क्रिकेटर ने की शादी, सामने आईं खास तस्वीरें 

डैनी वाइट की तस्वीरें  (photo credit: instagram/danniwyatt28 , virendersehwag)
डेनियल वायट ने एक समय विराट को प्रपोज किया था वा (Photo Credit: instagram/danniwyatt28, X/@virendersehwag)

Danielle Wyatt marry to a female Girlfriend: इंग्लैंड महिला क्रिकेटर डेनियल वायट ने अपनी लेस्बियन पार्टनर जॉर्जिया हॉज से शादी कर ली है। इन दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें ये कपल एक साथ नजर आ रहा है। बता दें कि डेनियल वाइट ने 10 जून को ब्रिटेन के लंदन में चेल्सी ओल्ड टाउन हॉल में अपनी लंबे समय की साथी जॉर्जी हॉज के साथ रिश्ते को सार्वजानिक किया था, जबकि साल 2023 में इनकी सगाई हुई थी। वहीं, अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

लंबे समय से दोनों एक साथ थी

डेनियल वायट की जीवनसाथी की बात करें तो जॉर्जी हॉज पूर्व फुटबॉलर हैं और वो फुटबॉल टीम की मैनेजर भी हैं। जॉर्जी लंदन में फुटबॉल प्रतिभा एजेंट के रूप में काम करती हैं। वह सीएए बेस में महिला फुटबॉल की प्रमुख हैं। डेनियल और हॉज ने एक-दूसरे के साथ 2019 में डेटिंग शुरू की थी और उसके बाद से वह लंदन में एक साथ रह रही हैं। अभी हाल ही में दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें दोनों ने बहुत ही खूबसूरत गाउन पहना हुआ है। दोनों ही व्हाइट गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

कभी डेनियल वायट के क्रश थे विराट कोहली

डेनियल वायट को एक समय पर विराट कोहली पर क्रश था। यह बात तब सामने आई जब 2017 में डेनियल ने कई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विराट कोहली को प्रपोज किया था। वहीं, डेनियल की सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से भी अच्छी दोस्ती है। दोनों को कई बार साथ में रेस्टोरेंट में स्पॉट किया जा चुका है। बात अगर डेनियल वायट की करें तो हाल ही में वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आईं थी। वहीं, उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में भी हुआ है, जो 3 अक्टूबर से यूएई में खेला जाना है। वायट पर बल्लेबाजी में बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now