इंग्लैंड महिला टीम की खिलाड़ी डेनियल व्याट ने बताया है कि वो आईपीएल में किस टीम के लिए खेलना चाहेंगी। व्याट ने कहा है कि वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहेंगी क्योंकि उस टीम में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मोईन अली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में डेनियल व्याट ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की और सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ पहली मुलाकात का भी जिक्र किया।
ये भी पढ़ें: इरफान पठान ने आईपीएल के आयोजन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
मैं आरसीबी की तरफ से खेलना चाहुंगी- डेनियल व्याट
डेनियल व्याट से जब पूछा गया कि आईपीएल में उनकी फेवरिट टीम कौन सी है और किस टीम के लिए वो खेलना चाहेंगी तो इस पर उन्होंने आरसीबी का नाम लिया।
ये भी पढ़ें: आईपीएल का आयोजन 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच हो सकता है-रिपोर्ट
'कोई भी टीम हो मुझझे इससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करती हूं। क्योंकि उनके पास विराट कोहली, मोईन अली, युजवेंद्र चहल और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी हैं। इसलिए आरसीबी एक शानदार टीम होगी जिसके लिए मैं खेलना चाहुंगी।'
गौरतलब है कि डेनियल व्याट वुमेंस आईपीएल में भी खेल चुकी हैं। बीसीसीआई द्वारा 2009 के वुमेंस टी20 चैलेंज में व्याट वेलोसिटी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उस दौरान वो मिताली राज जैसे खिलाड़ियों के साथ खेली थीं और उनकी टीम रनर-अप रही थी। अपनी टीम के लिए व्याट ने दोनों मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: जयदेव उनादकट ने इस साल आईपीएल होने की उम्मीद जताई
इस साल की शुरुआत में डेनियल व्याट ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था। व्याट भारत में काफी मशहूर हैं क्योंकि वो भारतीय खिलाड़ियों से सोशल मीडिया पर काफी बातचीत करती रहती हैं।
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनके बीच अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार बातचीत होती है। वो अक्सर चहल के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करती रहती हैं। इसके अलावा डेनियल व्याट ने जसप्रीत बुमराह के जिम वाली सेल्फी पर भी मजेदार कमेंट किया था।
महिला क्रिकेट में इन दिनों लोगों की काफी दिलचस्पी बढ़ रही हैं। वहीं कई भारतीय महिला क्रिकेटरों का कहना है कि अब पूरी तरह से महिला आईपीएल का आयोजन कराने का समय आ गया है।