T20 World Cup में भुवनेश्वर कुमार से न कराई जाए अंतिम ओवरों में गेंदबाजी, पाकिस्तानी दिग्गज ने बताई बड़ी वजह 

India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अंतिम ओवरों में गेंदबाजी विकल्प के तौर पर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आदर्श नहीं होंगे।

कनेरिया ने कहा कि भुवनेश्वर अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन परिस्थितियों में उपयोगी नहीं होंगे जहां कोई स्विंग नहीं है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले कुछ मौकों पर भुवी काफी महंगे साबित हुए हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा,

भारतीय टीम उन पर भरोसा नहीं कर सकती। वह उन परिस्थितियों में उपयोगी नहीं जहां कोई स्विंग नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में आपको ज्यादा स्विंग नहीं मिलेगी और मैच हार्ड ट्रैक पर खेले जाने की उम्मीद है। वह अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और डेथ ओवरों के लिए आदर्श विकल्प नहीं होंगे।

हाल ही में अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी को लेकर काफी सवाल उठे। वह एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ काफी महंगे रहे और जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन लचर रहा था। ऐसे में अनुभवी तेज गेंदबाज पर पूरी तरह से निर्भर रहना सही नहीं होगा।

भुवनेश्वर कुमार को हमें समय देना होगा - रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के बाद रोहित शर्मा से भुवनेश्वर कुमार को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

ये काफी जरूरी है कि हम भुवनेश्वर कुमार को उनका स्पेस दें, क्योंकि वो एक बहुत ही क्वालिटी वाले प्लेयर हैं। हर एक खिलाड़ी के जीवन में बुरा दौर और अच्छा दौर आता है। हमें पता है कि भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से उस तरह के फॉर्म में नहीं रहे हैं जिसकी जरूरत हमें थी लेकिन ऐसा किसी भी गेंदबाज के साथ हो सकता है। हम अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं कि जो चीजें गलत जा रही हैं उसे सही करें। डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए आप प्रेडिक्टेबल नहीं हो सकते हैं। आपको लगातार विविधता लानी होगी।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को नहीं चुना गया है। उन्हें सीरीज से ब्रेक मिला है ताकि वह तरोताजा होकर वर्ल्ड कप के लिए आएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now