भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया और उन्हें सेमीफाइनल से ही बाहर होना पड़ा। टीम के निराशाजनक अभियान को लेकर कई दिग्गजों ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी निशाना बनाया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का नाम भी जुड़ गया है, जिनके मुताबिक रोहित टूर्नामेंट में खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर असफल रहे। कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के कुछ फैसले सवालों के घेरे में रहे, वहीं बल्ले के साथ छह मैचों में मात्र 19.33 की साधारण औसत से 116 रन बनाये, जो किसी भी लिहाज से अच्छे नहीं कहे जा सकते।
रोहित शर्मा ने पूरे साल आक्रामक एप्रोच की वकालत की थी लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 106.42 का रहा। भारतीय कप्तान की सेमीफाइनल में 28 गेंदों में 27 रनों की पारी ने टीम को पीछे ले जाने का काम किया।
टी20 क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं रोहित शर्मा - दानिश कनेरिया
अपने यूट्यूब चैनल पर कनेरिया ने रोहित को टी20 के लिए अयोग्य बताते हुए कहा,
रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। अगला वर्ल्ड कप दो साल में है और रोहित शर्मा स्पष्ट रूप से टी20 क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं। रोहित शर्मा का बल्ला समय पर नीचे नहीं आ रहा है, उनका पेट भी काफी बाहर निकल आया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने प्रदर्शन से लगातार फैंस को नाराज कर दिया था। बिलकुल ही खराब प्रदर्शन। वह एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में भी असफल रहे।
अगला वर्ल्ड कप 2024 में है लेकिन भारतीय टीम को अभी से रोडमैप तैयार करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा को खुद भी फैसला लेना होगा कि अब वह आगे करना चाहते हैं और टीम के हित में क्या सही रहेगा।