पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने रावलपिंडी टेस्ट मैच की पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने रावलपिंडी की पिच का बचाव किया है और इससे दानिश कनेरिया खुश नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है। हालांकि रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच किसी को भी पसंद नहीं आया। पिच की वजह से लोगों ने इसे बोरिंग मैच करार दे दिया। रावलपिंडी की पिच पांचों दिन समान रही और गेंदबाजों को इस पर काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने दोनों पारियों में बेहतरीन शतक जमाया। पहली पारी में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 476 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 459 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद पाकिस्तान ने अंतिम दिन बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 252 रनों का स्कोर खड़ा किया।
रमीज राजा ने पिच का बचाव करते हुए कहा कि हमारी गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हो गई थी। इसलिए हम तेज पिच बनाकर ऑस्ट्रेलिया को फायदा नहीं पहुंचाना चाहते थे। हसन अली इंजरी का शिकार थे। वहीं बैटिंग में भी हमारा ओपनिंग क्रम नया था। इसीलिए हमने पिच को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया।
रमीज राजा केवल बहाना बना रहे हैं - दानिश कनेरिया
वहीं दानिश कनेरिया रमीज राजा की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
रमीज राजा ने जो आज कहा वो एक बहाना था। उन्होंने पाकिस्तानी फैंस को गुमराह किया है। उन्होंने झूठ बोला और फैंस को धोखा दिया है। हां ये ठीक है कि वो इस वक्त अपने बेटे की शादी में बिजी थे। इसी बीच डेड विकेट को लेकर काफी शोर-शराबा मचा। ऑस्ट्रेलिया की टीम इतने साल बाद पाकिस्तान टूर पर आई है और किस तरह की विकेट उन्होंने दी है।