वेलिंग्टन में आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ-W vs ENG-W) के बीच चौथा T20I मुकाबला खेला गया, जिसे जबरदस्त तरीके से जीतकर इंग्लिश टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। मुकाबले के दौरान इंग्लिश ओपनर डेनियल व्याट ने 9 रन बनाये लेकिन इनकी बदौलत एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। व्याट इंग्लैंड के लिए T20I फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं और शार्लेट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है।
2016 में संन्यास लेने वाली शार्लेट एडवर्ड्स ने T20I फॉर्मेट में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। एडवर्ड्स ने अपने करियर में 95 मुकाबले खेले और 32.97 की औसत से 2605 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतकीय पारियां भी आईं। वहीं, डेनियल व्याट ने जैसे ही अपनी 9 रनों की पारी में 4 रन पूरे किये, वह इंग्लैंड की सबसे सफल T20I बल्लेबाज बन गईं। व्याट के नाम 152 मुकाबलों में 21.94 की औसत से 2611 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।
आइये नजर डालते हैं इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाली टॉप 5 खिलाड़ियों पर:
मैया बुशियर ने तोड़ा स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड
इसी मुकाबले में डेनियल व्याट के साथ पारी की शुरुआत करने आईं मैया बुशियर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 56 गेंदों में 12 चौके व 2 छक्कों की मदद से 91 रन बनाये, जो न्यूजीलैंड में किसी भी मेहमान महिला बल्लेबाज का T20I में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है। बुशियर ने इस मामले में भारत की स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2019 में हैमिल्टन में 86 रनों की पारी खेली थी और यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
आज खेले गए मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 177/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 130/7 का ही स्कोर बना पाई। पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम T20I मुकाबला 29 मार्च को वेलिंग्टन में ही खेला जायेगा।