15 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंका की टीम को तगड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर खिलाड़ी दनुष्का गुनातिलका चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनको पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है और इसी वजह से अब वो एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह शेहान जयसूर्या को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि की।
गुनातिलका ने आखिरी एकदिवसीय मैच जनवरी में खेला था और एशिया कप से टीम में वापसी की थी लेकिन अब उन्हें वापस घर लौटना पड़ेगा। जुलाई में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें श्रीलंका क्रिकेट द्वारा 6 मैचों के लिए बैन कर दिया गया था और इसी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। गुनातिलका 33 वनडे मैचों में अभी तक 957 रन बना चुके हैं और उनके बाहर होने से निश्चित रूप से श्रीलंका की टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
ये पहली बार नहीं है जब एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंका का कोई खिलाड़ी बाहर हुआ हो। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनको अंगुली में चोट लगी थी और इसी वजह से उन्हें भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह निरोशन डिकवेला को टीम में शामिल किया गया था। वहीं टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय भी अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से टूर्नामेंट के पहले कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।