ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी (AUS-W vs WI-W) कर रहा है और महिला टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी और अब इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में दो मुकाबले शेष हैं और उससे पहले मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन (Darcie Brown) शेष दो वनडे मुकाबलों से बाहर हो गई हैं। ब्राउन को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और इसकी वजह से तेज गेंदबाज के WBBL के आगामी संस्करण के शुरूआती मुकाबलों से बाहर होने की भी संभावना जताई जा रही है।
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज को 8 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले के दौरान बाईं हैमस्ट्रिंग में समस्या हुई थी और वह मैदान से बाहर चली गईं थी। उन्होंने सिर्फ 3 ओवर डाले थे और 10 रन देकर स्टेफनी टेलर का अहम विकेट चटकाया था। ब्राउन टी20 सीरीज का भी हिस्सा थीं और उन्होंने आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे और अपनी टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक बयान में डार्सी ब्राउन को लेकर कहा,
ब्राउन आने वाले दिनों में आगे के मूल्यांकन से गुजरेंगी और उचित समय पर उनकी उपलब्धता पर एक अपडेट प्रदान किया जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष दो वनडे के लिए डार्सी ब्राउन के रिप्लेसमेंट की हुई घोषणा
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाकी दो मुकाबलों के लिए तस्मानिया की ऑलराउंडर हीदर ग्राहम को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। वह WNCL में एसीटी के खिलाफ खेलने के बाद बुधवार को यहां पहुंचेंगी। दाएं हाथ की खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सिर्फ एक ही वनडे मुकाबला खेला है, जिसमें उनके नाम गेंदबाजी में एक विकेट और बल्लेबाजी में चार रन दर्ज हैं।