प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर, अहम वजह आई सामने 

डार्सी ब्राउन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहीं थी
डार्सी ब्राउन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहीं थी

ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी (AUS-W vs WI-W) कर रहा है और महिला टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी और अब इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में दो मुकाबले शेष हैं और उससे पहले मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन (Darcie Brown) शेष दो वनडे मुकाबलों से बाहर हो गई हैं। ब्राउन को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और इसकी वजह से तेज गेंदबाज के WBBL के आगामी संस्करण के शुरूआती मुकाबलों से बाहर होने की भी संभावना जताई जा रही है।

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज को 8 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले के दौरान बाईं हैमस्ट्रिंग में समस्या हुई थी और वह मैदान से बाहर चली गईं थी। उन्होंने सिर्फ 3 ओवर डाले थे और 10 रन देकर स्टेफनी टेलर का अहम विकेट चटकाया था। ब्राउन टी20 सीरीज का भी हिस्सा थीं और उन्होंने आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे और अपनी टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक बयान में डार्सी ब्राउन को लेकर कहा,

ब्राउन आने वाले दिनों में आगे के मूल्यांकन से गुजरेंगी और उचित समय पर उनकी उपलब्धता पर एक अपडेट प्रदान किया जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष दो वनडे के लिए डार्सी ब्राउन के रिप्लेसमेंट की हुई घोषणा

WBBL Final - Scorchers v Strikers
WBBL Final - Scorchers v Strikers

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाकी दो मुकाबलों के लिए तस्मानिया की ऑलराउंडर हीदर ग्राहम को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। वह WNCL में एसीटी के खिलाफ खेलने के बाद बुधवार को यहां पहुंचेंगी। दाएं हाथ की खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सिर्फ एक ही वनडे मुकाबला खेला है, जिसमें उनके नाम गेंदबाजी में एक विकेट और बल्लेबाजी में चार रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now