ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने घरेलू वन डे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 148 गेंदों में रिकॉर्ड 23 छक्कों के साथ 257 रनों की धमाकेदार पारी खेली। लिस्ट ए क्रिकेट में यह 250 से ऊपर का सिर्फ तीसरा स्कोर है और बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद डार्सी शॉर्ट सबसे बड़े स्कोर के मामले में सरे के एलिस्टेयर ब्राउन (268) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे।
हालाँकि उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का विश्व रिकॉर्ड जरूर बना दिया। इससे पिछला रिकॉर्ड नामीबिया के गेरी स्नाइमैन (17 छक्के vs यूएई, 1996) के नाम दर्ज़ था।
सिडनी के हर्स्टविल ओवल में डार्सी शॉर्ट की 257 रनों की पारी की बदौलत उनकी टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 387 रन बनाये और सबसे मज़ेदार बात यह रही कि शॉर्ट के अलावा कोई भी बल्लेबाज 27 से ज्यादा रन नहीं बना सका। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 387 के जवाब में क्वींसलैंड की टीम 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 116 रनों से मैच गँवा दिया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए एंड्रू टाई ने 46 रन देकर 6 विकेट लिए।
डार्सी शॉर्ट ने लिस्ट ए में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। शॉर्ट से पहले यह रिकॉर्ड तस्मानिया के बेन डंक का था, जिन्होंने 2014 में क़्वीन्सलैंड के ही खिलाफ 229 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
लिस्ट ए के टॉप 10 निजी स्कोर पर एक नज़र:
एलिस्टेयर ब्राउन - 268 (सरे vs ग्लेमोर्गन, 2002)
रोहित शर्मा - 264 (भारत vs श्रीलंका, 2014)
डार्सी शॉर्ट - 257 (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया vs क़्वीन्सलैंड, 2018)
शिखर धवन - 248 (भारत ए vs दक्षिण अफ्रीका ए, 2013)
मार्टिन गप्टिल - 237* (न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, 2015)
बेन डंक - 229* (तस्मानिया vs क़्वीन्सलैंड, 2014)
ग्रीम पॉलक - 222* (ईस्टर्न प्रोविंस vs बॉर्डर, 1974)
जेमी हाउ - 222 (सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स vs नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स, 2013)
बेन डकेट - 220* (इंग्लैंड लायंस vs श्रीलंका ए, 2016)
वीरेंदर सहवाग - 219 (भारत vs वेस्टइंडीज, 2011)
नोट: डार्सी शॉर्ट की पारी के सभी छक्के देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।