ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को कुत्ते ने काट लिया है और इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे कप से बाहर हो गए हैं। ये घटना दो हफ्ते पहले की है लेकिन डार्सी शॉर्ट को टांका लगवाना पड़ रहा है और इसलिए वो कुछ दिन क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन स्पोर्ट्स साइंस के स्पोर्ट्स मैडिसिन मैनजेर निक जोन्स ने बताया कि दो हफ्ते पहले वो अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे। उसी दौरान उनका हाथ कुत्ते के खिलौने के बीच में आ गया और उनके पंजे को कुत्ते ने काट लिय़ा। इसी वजह से वो अब वनडे कप में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ आज होने वाले मैच से बाहर हो गए। वो इस टूर्नामेंट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे। उनके हाथ में कुछ टांके लगे हैं। उनके ना होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू केली पहले ही चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं।