श्रीलंका के खलाफ ऑस्ट्रेलिया के शर्मनाक प्रदर्शन पर डैरेन लेहमन ने की आलोचना

क्रिकेट का खेल सदियों से सबको अपनी ओर आकर्षित करता चला आ रहा है, पहले टेस्ट मैच फिर वनडे और अब टी-20 के आने से ये खेल दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया है। इस दौरान कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने इस खेल में अपनी बादशाहत कायम रखी, पर पिछले कुछ दशक से क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखने वाली टीम है ऑस्ट्रेलिया जिसने तीनो फ़ॉर्मेट में खुद को सबसे बेहतर साबित किया है। इतिहास गवाह है कि वक़्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता और ऐसा ही कुछ हो रहा है टेस्ट की नम्बर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ। ऑस्ट्रेलियन टीम हाल में श्रीलंकाई दौरे पर है जहां उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर काबिज़ है और श्रीलंका सातवें स्थान पर, लेकिन तीन मैचों की सीरिज़ के पहले दो मैचों को देखा जाये तो ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका पहले स्थान पर है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच श्रीलंका ने जीता और दूसरे टेस्ट मैच में जीत के कगार पर खड़ी है जिसको देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच लेहमन ने टीम की काफी आलोचना की है। पिछली हार के साथ ऑस्ट्रालिया की टेस्ट मैचों में एशिया में ये सातवीं हार है। लेहमन के मुताबिक इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रलियन टीम पहले टेस्ट मैच के दो हफ़्ते पहले ही श्रीलंका आगई थी और परिस्थिति के अनुसार तैयारी करने में जुट गई थी, पर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन से लेहमन काफी निराश हैं। लेहमन ने कहा “जिस तरह हमने खेला है वो काफी निराशाजनक रहा है, हमने अच्छी गेंदबाज़ी के विरुद्ध कुछ गंदे फैसले लिए जिसकी वजह से हम इस हालत में पहुंचे हैं। हमने अपने स्तर के अनुसार क्रिकेट नहीं खेली”। लेहमन ने नाथन लायन के प्रदर्शन को भी निराशजनक बताया और कहा कि उन्हें उपमहाद्वीप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इन सब के बाद दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम हार के काफी करीब है, अब देखना ये है कि क्या कप्तान स्टीव स्मिथ अपनी टीम को हार से बचा पाते है या नहीं।