CPL 2016 : सैमी के कमाल से जुक्स की बारबाडोस पर बड़ी जीत 

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2016 के 22वें मैच में सेंट लूसिया जुक्स ने ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम पर बारबाडोस ट्राईडेंट्स को वर्षाबाधित मुकाबले में 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। जुक्स की यह छठें मैच में तीसरी जीत रही और वह अंक तालिका में पांचवे स्थान पर काबिज है। बारबाडोस ट्राईडेंट्स की 8 मैचों में यह चौथी हार थी और वह तीसरे स्थान पर है। डैरेन सैमी ने अपने नाम वाले मैदान पर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। बारबाडोस ट्राईडेंट्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। काइल होप (55) और अहमद शेहजाद (13) ने 51 रन की साझेदारी करके टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। सैमी ने अहमद को फ्लेचर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने शोएब मलिक (3) को हसी के हाथों कैच कराकर बारबाडोस पर दबाव बढ़ा दिया। इस बीच होप ने 48 गेंदों में 8 चौके जमाते हुए 55 रन बना लिए थे, लेकिन सैमी ने उन्हें हसी के हाथों कैच करा दिया। यहां से बारबाडोस की टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। किरोन पोलार्ड (20) और डेविड वीज (17) ही बल्ले से योगदान दे सके। मजेदार बात यह है कि सैमी ने पिछली बार इस मैदान पर बल्ले से कमाल दिखाते हुए 59 रन की पारी खेली थी और बारबाडोस के खिलाफ वह गेंद से बहुत कामयाब रहे। बहरहाल, सैमी के अलावा शेन वॉटसन ने दो जबकि जेरोम टेलर और डेलोर्ण जॉनसन ने एक-एक विकेट लिया। यहां बारिश होने लगी और जुक्स को डक-वर्थ लुईस नियम से 19 ओवर में 131 रन का लक्ष्य मिला। आंद्रे फ्लेचर (45) और जॉनसन चार्ल्स (41) ने 88 रन की साझेदारी करके जुक्स को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाई। चार्ल्स ने 34 गेंदों में दो चौके व इतने ही छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। फ्लेचर ने 41 गेंदों में 2 चौके व तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों को पोलार्ड ने आउट किया। शेन वॉटसन ने 13 गेंदों में 2 छक्के जमाते हुए 19 रन की पारी खेलकर जुक्स को जीत के करीब पहुंचाया। डेविड मिलर ने नाबाद 19 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। बारबाडोस की ओर से पोलार्ड ने दो जबकि रामपॉल ने एक विकेट लिया।