वेस्टइंडीज में तूफ़ान से पीड़ित लोगों के लिए एक टी20 चैरिटी मैच आयोजित किया जायेगा

Rahul

वेस्टइंडीज में 14 अक्टूबर को एक टी20 चैरिटी मैच का आयोजन किया जायेगा। यह मुकाबला कैरिबियन सेलेक्ट इलेवन और त्रिनिदाद टीम के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान में खेला जायेगा। मैच का उद्देश्य कैरिबियन महाद्वीपों पर आये तूफ़ान की वजह से पीड़ित लोगों की मदद करना होगा, साथ ही मैच को एक थीम पर आधारित किया गया है। इस थीम का नाम “रीबिल्डिंग द कैरिबियन वन ओवर एट ए टाइम” है। त्रिनिदाद रेड फोर्स के कप्तान के रूप में किरोन पोलार्ड नजर आएंगे, तो कैरिबियन सेलेक्ट इलेवन के कप्तान डैरेन सैमी होंगे। पोर्ट ऑफ़ स्पेन में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पहल को शुरू करने के लिए स्पोर्ट कंपनी ऑफ़ त्रिनिदाद और टोबागो और क्रिकेट बोर्ड के साथ क्वींस पार्क के अधिकारी मौजूद रहे। दर्शकों के लिए मैच की टिकट का मूल्य 100 डॉलर रखा गया है साथ ही मैदान के चारों तरफ बड़े बड़े कंटेनर रखे जायेंगे, जिसमें दर्शकों द्वारा कपड़े और खाने का सामान दान में दिया जायेगा, जिससे तूफ़ान से पीड़ित लोग खाने का सामान और कपड़े अपने लिए प्राप्त कर सकेंगे। इस मैच का आयोजन कैरिबियन महाद्वीपों में आये इरमा और मरिया नाम के तूफ़ान से पीड़ित हुए लोगों की मदद करने के लिए किया जा रहा है। मैच से प्राप्त हुए 10 लाख डॉलर की कमाई को इन सभी पीड़ित लोगों के इलाज और मदद के लिए दिया जायेगा। क्रिकेट के द्वारा तूफ़ान पीड़ित लोगो की मदद करना मानवता के लिए अहम कदम माना जा रहा है। इससे पहले भी क्रिकेट के मैदान से ऐसे कदम उठाये जा चुके हैं।

Edited by Staff Editor